Saturday , November 23 2024

औरैया, मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव*

*औरैया, मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव*

*बच्चों ने हर घर तिरंगा लहराने को किया जागरूक, हाथ में तिरंगा लेकर लगाए देशभक्ति के नारे*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। 13 अगस्त से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लगाने के लिए प्रतियोगिताओं के साथ रैलियों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज स्थित जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापकों ने जागरूकता अभियान में भाग लिया। इस दौरान विद्यालय के बच्चे ने हाथों में तिरंगा ले देशभक्ति के नारे ‌लगाए। साथ ही झंडा गीत “झंडा ऊंचा रहे हमारा” के गायन के साथ देश के लिए बलिदान देने वाले गुमनाम वीरों और अमर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आजादी के 75वें वर्ष में वीर सपूतों को नमन इस अवसर पर जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गा चरण ने कहा कि हम लोग आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। स्वतंत्रता के इस आंदोलन में कई ऐसे वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी, जिनका इतिहास में कोई उल्लेख नहीं है। हमें उनको नमन कर सच्ची श्रद्धांजलि देने चाहिए।कहा कि देश का मान सम्मान और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सच्चे वीर सपूतों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि नीरज चोपड़ा की तरह देश का नाम ऊंचा करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ प्रयास कर आगे बढ़ें। इस मौके पर कृष्ण मुरारी बिंद, राजेन्द्र कुमार, जय प्रकाश, गौरव प्रताप सिंह, नृपेंद्र सिंह, शालिनी देवी, सूरज कुमार, अखिलेश कुमार दीक्षित, नरेश, सत्यप्रकाश आदि शिक्षक के अलावा छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता