Monday , October 28 2024

डीपीएस के बच्चों को विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने सिखाया -‘लाइफ सपोर्टिंग स्किल्स’*

*डीपीएस के बच्चों को विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने सिखाया -‘लाइफ सपोर्टिंग स्किल्स’*
———
– *आर्थोपेडिक सर्जनों की टीम रही मौजूद*

*इटावा*, 5 अगस्त।सैफई पीजीआई से आये विशेषज्ञों ने शनिवार को डी पीएस स्कूल के बच्चों को एबीसीडी, कैब व सीआरआर की जानकारियां दी गईं।
यह जानकारी परक कार्यक्रम इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन शाखा इटावा के सौजन्य से किया गया।
एक दिवसीय “ईच वन सेव वन” प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बोन एंड जॉइंट दिवस मनाया गया,जिसका उद्देश्य ट्रॉमा सेंटर में पहुँचने से पहले मरीज को प्रथम प्राथमिक उपचार देना व हर छात्र-छात्रा को बेसिक लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम का आवश्यक ज्ञान जानना शामिल था।
ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ अजय राजपूत ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। चूंकि छात्र सबसे अच्छे श्रोता भी होते है व किसी भी चीज को जल्दी सीखते है ,इसीलिये आज हम सभी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर आये है।
इसे 2012 में हमारी संस्था द्वारा लॉन्च किया गया। तब से यह कार्यक्रम जारी है। हमारा है कि लोगो की हड्डियां कैसे मजबूत बनाई जाएं और सही समय से उपचार भी दिया जा सके। कई हाइवे विकसित होने से अब भारत मे सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनायें भी होती है।ऐसे में लाइफ सपोर्टिंग प्रशिक्षण बेहद जरूरी है। हमने पुलिस के साथ मिलकर 1.4 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया है।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ ने
बच्चों को लाइफ सपोर्टिंग स्किल्स को भी सिखाया। दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को कैसे प्रथम उपचार देना और पहले रिस्टोर पोजीशन में लाकर सीपीआर कैसे दिया जाता है यह भी बताया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ सुनील कुमार प्रोफेसर ऑर्थोपेडिक्स, इंचार्ज ट्रामा सेंटर यूपीयूएएमएस , प्रेसिडेंट सैफई ऑर्थोपेडिक क्लब इटावा डॉ अजय कुमार राजपूत, सेक्रेटरी एसओई इटावा डॉ प्रणव शर्मा, डॉ संजीव जोशी,डॉ ईश्वर चंद्र,सीनियर रेजिडेंट ऑर्थोपेडिक्स यूपीयूएमएस सैफई डॉ विकास यादव, ऑर्थोपेडिक सर्जन और चैयरमैन मदन हॉस्पिटल इटावा सहित चेयरमैन स्कूल विवेक यादव और प्रिंसिपल डीपीएस भावना सिंह मोजूद रही।
– *वेदव्रत गुप्ता*
——