*अमृत महोत्सव: 8 अगस्त को राष्ट्रीय कवि मचाएंगे धूम*
● स्व० कमलेश चौरसिया की 15वीं पुण्यतिथि पर सम्पन्न होगा विशाल कवि सम्मेलन,
भरथना,इटावा। राष्ट्र की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के चलते स्व० कमलेश चौरसिया की 15वीं पुण्यतिथि पर आगामी 8 अगस्त को ऊँ श्री पागल बाबा गंगासागर धाम भरथना पर भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह व विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी ऊँ श्री पागल बाबा गंगासागर धाम भरथना के मुख्य न्यासी,कार्यक्रम संयोजक श्याम सुन्दर चौरसिया ने बताया कि 8 अगस्त दिन सोमवार को सांय 5 बजे से उनकी पत्नी स्व०कमलेश चौरसिया की 15वीं पुण्यतिथि पर भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह व विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें रामकिशोर तिवारी हास्य-बाराबंकी,जलाल मयकश शायर-भोपाल, रवि चतुर्वेदी हास्य-कटनी, राजेन्द्र चौहान हास्य-भोपाल,हेमन्त कुमावत ओज-जयपुर,हरेन्द्र कुशवाह ओज- अहमदाबाद,ममता वाणी गीत व गजलकार-आगरा, ज्योति जलज गीत व गजलकार श्रृंगार-हरदा, राजू चौरसिया ओज- इन्दौर,अशोक यादव गजलकार-भरथना आदि राष्ट्रीय कवि अपनी-अपनी रचनाओं के माध्यम से काव्य की रसधारा प्रवाहित करेगें। कार्यक्रम संयोजक श्री चौरसिया ने नगर व क्षेत्र के समस्त साहित्यप्रेमियों से निश्चित स्थान पर निर्धारित तिथि व समय पर पहुँचने की अपील की है।