नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद-सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव ने नगर निगम में बढते डेंगू के प्रकोप को लेकर नगर निगम में ज्ञापन देते हुये कई क्षेत्रों में खाली प्लाॅटो में गंदगी व अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। जिसको लेकर नगर आयुक्त ने समस्यायें दूर कराने का आश्वासन दिया। एमएलसी डा. दिलीप यादव ने कहा फिरोजाबाद में वर्तमान में बच्चे जिस तरह से जान से जा रहे हैं अभिभावक बचा नहीं पा रहे हैं जिस तरह से जिस अनुपात से यह केस बढ रहे हैं बीते दिन मेडिकल काॅलेज में गये थे देखने से लगा करीब तीन सौ के आसपास बच्चे हैं हालात कैसे सुधरेंगे। गंदगी के कारण ये सब हो रहा है खाली प्लाॅटों में गंदगी, पौधों में पानी,
बगीचों में गंदगी पानी का ठहराव, जहां जलभराव है उनके कारण डेंगू का
प्रकोप हो रहा है। इसके लिये ज्ञापन दिया है साथ ही जगह जगह स्प्रे,
छिडकाव करायें, नगला बरी, आसफाबाद, मीरा चौराहा, नगला भाउ, शीतल नगर सहित कई क्षेत्रों के बारे में अवगत कराया है। वहीं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने कहा उन्होंने गंदगी आदि की कुछ समस्याओं को लेकर अवगत कराया है जिन्हें दूर कराने को निर्देशित किया गया है।