Saturday , November 23 2024

इटावा, चौहान वंशज माता कुलदेवी मंदिर निर्माण हेतु बैठक 14 अगस्त को चकरनगर में

*चौहान वंशज माता कुलदेवी मंदिर निर्माण हेतु बैठक 14 अगस्त को चकरनगर में*

*(डॉ0 एस.बी.एस. चौहान)*

*चकरनगर इटावा।* ऐतिहासिक चौहान नरेश राजा निरंजन सिंह जूदेव की वंश परंपरा में आने वाले वर्तमान राजा विजय प्रताप सिंह चौहान ने दूरभाष पर सूचना दे कर अवगत कराया है कि कुलदेवी आशापुरा माता जी मंदिर निर्माण सम्बन्ध मे चौहान/भदौरिया वंशीय क्षत्रिय व॔धुओं को दिनांक 14 अगस्त दिन रविवार प्रातः 10 वजे से अपरान्ह 02 वजे तक डॉक्टर प्रवल प्रताप सिंह चौहान चौराहा चकरनगर के निज निवास एक बैठक आहूत की गई है जिसमें कुलदेवी माता के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया व अन्य ज्वलंत समस्याओं पर भी विचार किया जाएगा।

राजा विजय प्रताप सिंह जूदेव ने आगे बताया कि मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट बना दिया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन भी विधि सम्मत हो चुका है इस ट्रस्ट के माध्यम से ही कुलदेवी माता का मंदिर बनेगा जहां पर लोग श्रद्धा से मां के दर्शन और पूजन अर्चन कर सकेंगे। यह स्थान भी प्राचीन ऐतिहासिक अंग्रेजो के द्वारा ध्वस्त किए गए चकरनगर किले के पास ही होगा।चकरनगर में शुभ सादर आमंत्रण देते हुए समस्त आत्मीय क्षत्रिय व॔धुओ एवम समस्त समाज को स्थापना दिवस पर आमंत्रित किया गया है।