Saturday , November 23 2024

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम नगला कुआं में गलियों में जलभराव की समस्या को लेकर महिलाये मिली एस डी एम से

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम नगला कुआं में गलियों में जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं लोगों का निकलना दूभर है मच्छर व कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं जिससे बीमारी फैलने का अंदेशा है तथा ग्रामीण भयभीत है स्कूली बच्चों को बहुत दिक्कतें उठानी पड़ रही है तथा लोगो का गिरते पड़ते निकलना हो पा रहा है इस सम्बंध में महिलाये उपजिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह से मिली और समस्या से अवगत कराया।

बताते हैं कि गांव में स्थित सरकारी जमीन पर जहां पर पानी की निकासी की जगह है वहां पर गांव के ही दबंगों का कब्जा है जिसके चलते यह समस्या बनी हुई है गांव की ज्यादातर गलियां पानी से भरी हुई है लोग घर से भी नहीं निकल पा रहे हैं खासकर स्कूली बच्चों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है
इस संबंध में गांव की ही नीलम देवी के नेतृत्व में आधा दर्जन से ज्यादा महिलाये उपजिलाधिकारी से मिली और उन्होने बताया कि गांव में जो सरकारी जमीन पड़ी हुई है उसको गांव के ही दो लोग घेरे हुए है इस जगह को चिन्हित किया जा चुका है मगर नापतोल के बाद उस जगह पर नाली नहीं बनाने देते उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह ने उक्त जगह पर नाली खोदकर समस्या का निदान करने के लिए खंड विकास अधिकारी शोकत अली को आदेशित किया है