सुनील यादव
एटा-दिल्ली के रक्षा मंत्रालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करने वाली साबिया सैफी की दुराचार के बाद हत्या को लेकर एटा जनपद के सैफी समाज में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए एटा के सैफ़ी समाज ने प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन को ज्ञापन देकर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शराफत हुसैन काले के नेतृत्व में सैफी समाज के सैकड़ों लोग हाथों में पोस्टर बैनर लेकर दिल्ली रक्षा मंत्रालय की कर्मचारी साफिया सैफी की मौत का विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पहुंच कर प्रदर्शनकारियों ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि साबिया सैफी के साथ हुई अमानवीय घटना के आरोपित लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और उन्हें फांसी जैसी कड़ी सजा दिलाई जाए। प्रदर्शनकारियों ने साबिया के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो जैसे नारे लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
अपर जिलाधिकारी विवेक मिश्रा को ज्ञापन सोते समय प्रसपा जिला अध्यक्ष सराफत हुसैन काले, सैफी समाज जिला अध्यक्ष ज़हीर सैफी, मोहम्मद वारिस सैफी, सुभान सैफी, इम्तियाज सैफी,आसिफ सैफी, इलियास सैफी, छोटू सैफी, जाबेद सैफी, एवं बड़ी तादात में सैफी समाज के लोग रहे मौजूद थे।