इटावा: चंबल फाउंडेशन द्वारा लाल सेना के कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया की स्मृति में तिरंगा यात्रा निकाल कर समाधि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लाल सेना का पहला छापामार केंद्र बहरेहर ब्लाॅक के लोहिया गाँव में आजादी के महानायक
का स्मरण किया गया। इस अवसर पर चंबल क्षेत्र में पेड़ों को बचाने के लिए ‘लाल फीता अभियान’ के तहत पेड़ों को तनों पर लाल फीता बाँधकर उन्हें बचाने का संकल्प लोगों द्वारा लिया गया और इस मुहिम को लगातार आगे बढ़ाते जाना है। चंबल की बागी परंपरा में पेड़ों के योगदान को समझा जाना जरूरी है इन्ही पेडों की छाँवों में कितने ही क्रांतिकारियों और बागियों ने पनाह ली है।।
क्षेत्र में आजादी के नायकों के लिए सक्रिय संगठन चंबल फाउंडेशन की लोगों से अपील है कि यदि चंबल की गौरवशाली संस्कृति को बचाना है तो यहाँ के पेड़ों और पर्यावरण को बचाना जरूरी है। आजादी की हीरक जयंती के वर्ष में क्षेत्र के हरेक व्यक्ति को लाल फीता अभियान में बढ़चढकर भागीदारी करनी होगी ताकि पेड़ों को बचाया जा सके।
इस अवसर पर बैचे लाल, चंद्रवीर सिंह चौहान, डॉ. कमल कुशवाहा, विजय बहादुर, डॉ. शाह आलम राना, बलवीर, मुहम्मद शकील खां, जीतू पाल, प्रेमचंद बाथम, बंटू चौहान,डीके, दिनेश सिंह, सर्वेश प्रजापति आदि मौजूद रहे