Saturday , November 23 2024

उत्तराखंड में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का संक्रमण, 24 घंटे में सामने आए इतने नए मरीज़

उत्तराखंड  में कोरोना संक्रमण के 255 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि एक की मौत हुई है।चिंता की बात है कि अब तक इस साल कोविड के कारण कुल मृतकों का आंकड़ा 308 हो गया है।

स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक सर्वाधिक 107 मामले देहरादून जिले में आए हैं, यहां कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 579 हो गया है। विभाग की ओर से सभी से अपील की है कि वे कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करें।

जबकि सामने आए 255 नए मामलों में अल्मोड़ा में छह, बागेश्वर में छह, चमोली में पांच, चंपावत में दो, देहरादून में 107, हरिद्वार 11, नैनीताल में 50, पौड़ी में 15, पिथौरागढ़ में चार, रुद्रप्रयाग में 27, टिहरी में दो, यूएस नगर में 15 और उत्तरकाशी में पांच नए कोविड केस पाए गए।