जसवंतनगर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रिमझिम बारिश के बीच तिरंगा यात्रा निकाली। वंदे मातरम तथा भारत माता की जय के नारों की गूंज के बीच ऐतिहासिक बिलैया मठ से तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई।
अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर तथा अट्ठारह सौ सत्तावन के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की यादों को संजोए ऐतिहासिक बिलैया मठ की रज मस्तक पर लगाकर विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता देश प्रेम के गीत गाते हुए आगे बढ़ चले ।।
तिरंगा यात्रा में सबसे आगे एक वाहन पर सवार उद्घोषक बीच-बीच में भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि का जयघोष करते हुए चल रहा था । तिरंगा यात्रा फक्कड़ पुरा, कटरा पुख्ता ,कटरा बुलाकीदास, बड़ा चौराहा ,सदर मार्केट, छोटा चौराहा ,पंसारी बाजार ,माता केला त्रिगमा गमा देवी मंदिर, लोहा मंडी, जैन बाजार ,कटरा बिल्लोचियांन होते हुए वापस गंतव्य स्थल बिलैया मठ पर पहुंचकर समाप्त हुई। रितिक गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में राम नरेश शर्मा , बटेश्वरी दयाल प्रजापति, दीपक धाकरे,ऋषि कांत चतुर्वेदी,दीपक वर्मा सहित कस्बे के कई गणमान्य नागरिक भी शामिल रहे । इसके अलावा यात्रा में ओम बघेल, हिमांशु प्रजापति , राजन बाजपेई, पिंटू पाल, हर्षित ,अंकुर यादव, मोहित वर्मा ,अभिषेक राठौर, कन्हैया मिश्रा , प्रियांशु गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता तथा कस्बे के देश प्रेमी नागरिक मौजूद रहे