Saturday , November 23 2024

कंपोजिट विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

*कंपोजिट विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए*

*इटावा* कम्पोजिट विद्यालय राम नगर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।सरस्वती पूजन के उपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे *बीएसए  शैलेश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर बच्चों की रैली रवाना की गई* तत्पश्चात उन्होनें भव्य रंगोली प्रतियोगिता को देखा।
*बीएसए शैलेश कुमार* तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बी ई ओ नगर क्षेत्र जय पाल सिंह को मालिनी पुरवार द्वारा टी एल एम से निपुण भारत कार्यक्रम के तहत प्रभावपूर्ण प्रदर्शनी दिखाई गई जिसे दोनों ही अतिथियों द्वारा सराहा गया।
*भारत के राष्ट्रीय ध्वज के क्रमिक विकास की गाथा को सभी सम्मानित विशिष्ट जनों के मध्य बहुत ही गरिमामय और अभिनव नवाचार के रूप में प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी ने प्रशंसा की।*
विद्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से सम्बंधित पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।अनुदेशक कामनी चौधरी एवं बलराम सिंह के द्वारा सुंदर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
*बीएसए द्वारा* सभासद अमित पवार पूर्व सभासद जितेंद्र कुशवाह तथा एसएमसी अध्यक्ष बबली देवी को निपुण भारत के लक्ष्य भेंट किये गए।
*कार्यक्रम में* एसआरजी संजीव चतुर्वेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
*स्वतंत्रता के इस अविस्मरणीय, उल्लासमय कार्यक्रम* में एआरपी रवींद्र पालीवाल,मंजूलता राजपूत,ऊषा राजपूत,प्रमेन्द्र वाजपेयी,बलराम सिंह, कामिनी,सुमन कुमारी,आकाश,नीतेश तथा महेश की उपस्थित भी उल्लेखनीय रही।
*अन्त में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।* कार्यक्रम का संचालन एआरपी नगर अरुण कुमार सोनी द्वारा किया गया।