अफगानिस्तान में आज नई तालिबान सरकार का एलान नहीं होगा. अफगानिस्तान में सूत्रों के मुताबिक नई सरकार के ऐलान में अभी एक से दो दिन का वक्त और लग सकता है. तालिबान के सबसे बड़े धार्मिक नेता मुल्ला हेबतुल्ला अखुंदजादा को अफगानिस्तान का सर्वोच्च नेता बनाया जाएगा.
नई सरकार में 60 साल के मुल्ला अखुंदजादा तालिबान सरकार के सर्वोच्च नेता होंगे.तलिबान ने पहले ही प्रांतों और जिलों के लिए गवर्नरों, पुलिस प्रमुखों और पुलिस कमांडरों की नियुक्ति कर दी है.
नई प्रशासन प्रणाली का नाम, राष्ट्रीय झंडा और राष्ट्र गान पर अभी फैसल लिया जाना बाकी है. इस मामले में भारत ने कहा है कि उसे अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी और तालीबानी नियंत्रण के बाद महिलाओं का पहला प्रदर्शन हुआ. हेरात में महिलाओं ने किया प्रांतीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, काम करने के अधिकार को लेकर आवाज़ बुलंद की.