Monday , October 28 2024

आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर नगर पंचायत बकेवर में गोष्ठी आयोजित हुई

बकेवर,इटावा।नगर पंचायत बकेवर में सुबह 8:00 बजे चेयरमैन विनोद कुमार दोहरे,अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया,इसके बाद सामूहिक राष्टगान हुआ,वहीं सभी ने एकता और अखंडता की शपथ ली।इसके बाद सभी सभासदो/ प्रतिनिधियों के साथ देश के महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।तत्पश्चात सभागार  में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

युवा समाजसेवी/भाजपा नेता आदित्य मोहन शर्मा ने सभी सम्मानित कर्मचारियों/सभासदों जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी देश का वह गौरव है जिसको हमें अपने जीवन में सबसे ज्यादा महत्वता देनी है,जिन वीर बलिदानियो के कारण आज भारत खुली सांस ले रहा है,उनकी याद में हम सब को सदैव अग्रणीय स्थान और सम्मान देना है,आज देश में वीर शहीदों की याद में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम पूरे देश एवं प्रदेश में देखने को मिल रही,ये सिर्फ भाजपा की मोदी योगी सरकार का कमाल है जो बलिदानियों और शहीदों को सम्मान मिल पा रहा है।

अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी वीर शहीदों और आजादी की लड़ाई लड़ने वाले सभी क्रांतिकारियों को हम सब अपने जीवन में आदर्श मानकर काम करेंगे तथा देश सेवा-राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे,क्योंकि तिरंगा का सम्मान हम सबका गौरव है,देश प्रेम से बड़ा कुछ नहीं होता है।अधिशाषी अधिकारी ने चेयरमैन विनोद कुमार दोहरे सहित उपस्थित सभी सभासदों प्रतिनिधियों,कर्मचारियों जनता जनार्दन का आभार जताया।

इस दौरान भाजपा नेता आदित्य मोहन शर्मा,सभासद पप्पू तिवारी, पुरषोत्तम मिश्रा,दयासागर दोहरे,महेश बाबू,निजामुद्दीन,जहीर खां,सीमा,प्रीति दी,उपासना पोरवाल,शंभू बेगम,कुसुमा देवी, सुधीर दीक्षित, भूपेंद्र सिंह,प्रदीप, अजब सिंह,सुक्रत शरण सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।