Monday , October 28 2024

माकपा जिला कार्यालय पर प्रो0 वीपी शर्मा ने झंडा फहराया

इटावा/संविधान और जनतंत्र की रक्षा के संकल्प के साथ मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस।
इटावा 15 अगस्त । आजादी के हीरक जयंती(75 साल) के मौके पर संविधान, जनतंत्र, जनतांत्रिक अधिकारों तथा नागरिक स्वतंत्रताओ की हिफाजत के लिए एकजुट आंदोलन को और तेज करने का संकल्प लिया गया। माकपा जिला कार्यालय सहित जिले में प्रभात रैलियों व गोष्ठियों का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।
माकपा जिला कार्यालय पर प्रो0 वीपी शर्मा ने झंडा फहराया। माकपा राज्य मंत्रिपरिषद सदस्य मुकुट सिंह सहित अन्य ने भी विचार व्यक्त किए।
इटावा शहर मंे टैम्पो-ईरिक्शा चालकों ने आजादी के नारों से ओत-प्रोत एक बडा जुलूस टैक्सी टैम्पिल से शुरू कर शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण के साथ सामाप्त हुआ। जुलूस में किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह, गुडडू सभासद, बबलू गुप्ता, प्रेमशंकर यादव, विश्राम सिंह, मीनू गुप्ता, नसीम खां, राजू मामा, लकी राठौर, सुमित, टीटू यादव आदि सहित सैकडों लोगो ने भाग लिया।
दवा प्रतिनिधियों यूपीएमएसआरए कार्यालय पर भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। उ0प्र0 किसान सभा, जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) कार्यालयों पर भी उत्साहपूर्वक आजादी की 75 साल के जश्न को मनाया गया।