Monday , October 28 2024

इटावा● श्री नवदुर्गा पूजा समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने लिया निर्णय,

*नवरात्रों में देवी माँ के स्वरूपों के होंगे भव्य दर्शन*

● श्री नवदुर्गा पूजा समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने लिया निर्णय,

भरथना,इटावा। भरथना की रजि०धार्मिक संस्था श्री नवदुर्गा पूजा समिति के सम्पन्न हुए द्विवार्षिक निर्वाचन में नेक्से पोरवाल को अध्यक्ष,भरत पोरवाल को महामंत्री व देवेन्द्र पोरवाल को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
नवमनोनीत पदाधिकारियों ने आगामी शारदीय नवरात्रि में आयोजित होने वाले नवदुर्गा महोत्सव को और अधिक भव्य व ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
बीते दिन रविवार को कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज स्थित दुर्गांचल गेस्ट हाउस में श्री नवदुर्गा पूजा समिति रजि०के तत्वाधान् में सम्पन्न हुई,आवश्यक बैठक के दौरान हुए द्विवार्षिक चुनाव में श्यामजी पोरवाल”नेक्से” को अध्यक्ष,भरत पोरवाल को महामंत्री और देवेन्द्र पोरवाल को कोषाध्यक्ष, बालकृष्ण अवस्थी”दीपू” को उपाध्यक्ष,मोनू शुक्ला को उपकोषाध्यक्ष,राजू साँई को मंत्री सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है। तदुपरान्त समिति के अन्य सदस्यों ने नवमनोनीत पदाधिकारियों का तिलक वन्दन व माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया,साथ ही विगत वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक कर आगामी शारदीय नवरात्रि में विशाल पाण्डाल में भव्यता के साथ आयोजित होने वाले श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव को और अधिक ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए विचार विमर्श किया गया। इससे पूर्व बैठक का शुभारम्भ माँ भगवती के चित्र पर तिलक वन्दन, पुष्प व दीप प्रज्जवलित कर आरती के साथ किया गया। बैठक के दौरान पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, रूपकिशोर गुप्ता”रूपे”, राजीव पोरवाल,अनिल श्रीवास्तव,लोली पोरवाल,दिलीप पोरवाल, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, हरिओम दुबे,सीटू गुप्ता, विक्की पोरवाल,अंकुर पुरवार,चेतन पोरवाल, प्रमोद गुप्ता,रामजी भदौरिया,श्रीकृष्ण अवस्थी,नीलू पाण्डेय सहित कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक का सफल संचालन प्रताप नरायन मिश्रा ने किया।