*खूंखार कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी पर किया हमला*
● मौजूद लोगों ने बचाई जान,
● वन विभाग ने कराया इलाज,
● पालिकाकर्मी का मिला
सहयोग,
भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना में मंगलवार की सुबह पौने 8 बजे कुछ खूंखार कुत्तों ने यहाँ विचरण करते हुए पहुँचे एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपने हमले का शिकार बना डाला, हालांकि खूंखार कुत्तों के हमला से राष्ट्रीय पक्षी मोर स्वयं की जान बचाने को चीख पुकार लगाते हुए गलियों की तरफ दौड़ पड़ा जहां मौजूद कुछ युवाओं ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों के हमले से बचा लिया। बाबजूद कुत्तों के हमले से घायल हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर की हालत देख मोहल्ले के बाशिन्दों ने कन्ट्रोल रूम 112 नम्बर पुलिस व पालिका कर्मी को घटना से तत्काल अवगत कराया। जिनकी सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुँचे वन दरोगा महावीर सिंह यादव,सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार यादव व पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को सुरक्षित लेजाकर भरथना पशु चिकित्सालय में इलाज कराकर वन विभाग दरोगा को वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ने के उद्देश्य से उनके सुपुर्द कर दिया है।
आपको बतादें इन दिनों नगर क्षेत्र की आबादी बाले इलाको में विचरण कर रहे आवारा कुत्ते और बन्दर खूंखार हो गए गई जिनके हमलों के शिकार हो रहे है,इसका आकलन भरथना के चिकित्सालयों में वैक्सीन लगबाने बालो की संख्या देख कर लगाया जा सकता है।