रिपोर्ट- प्रताप सिंह मथुरा । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उनकी जन्म व क्रीड़ास्थली मथुरा-वृंदावन में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त दर्शन के लिए उमड़ते हैं। ऐसे में इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पुलिस प्रशासन भी कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। इसी श्रृंखला में मंगलवार को एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की गई। पानीगांव पुल संपर्क मार्ग स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र में आयोजित बैठक में एसएसपी ने अधीनस्थों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को शहर से बाहर रोके जाने के लिए पार्किंग स्थल एवं यातायात व्यवस्था आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।