मथुरा से अजय ठाकुर
अडींग,गांवों में कराये गये विकास कार्यो की पोल मानसून की बरसात ने खोल कर रख दी. लाखों रुपये अवमुक्त होने के बाद भी गांवों का समुचित विकास नहीं हुआ.जल निकासी के लिए नाला निर्माण न होने के चलते गांवों के रास्तों में लबालब पानी भर गया जिससे लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है.गोवर्धन विकास खंड क्षेत्र के गांव अडींग में जल निकासी के लिए नाले का निर्माण नहीं कराया गया.जिसकी वजह से दो दिन हुई झमाझम बरसात के चलते पूरा पानी आम रास्तों में भर गया और लोगों के लिए दिक्कत बन गई है. बता दें कि पानी का निकास न होने के कारण यह पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है ऐसे में लोग दहशत में आ गये कि कहीं उन के मकान न जमीदोज हो जाएं. ऐसे पानी भरे कीचड़ युक्त रास्तों में लोगों को निकलने में भी परेशानियां हो रही है
.वही पीतम सिंह, लक्छ्मण सिंह, हरवीर सिंह देवेंद्र आदि ग्रमीणों का कहना है कि जल निकासी के लिए कई बार ग्राम प्रधान, एसडीएम, डीएम से मांग की गई थी लेकिन अब तक नाला निर्माण नहीं कराया गया और न ही साफ सफाई हुई.रास्तों में भरे पानी के चलते फिसलकर लोग गिर रहे हैं.वही बीमारी फैलने की आशंका है. लेकिन शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है.