इटावा।आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मनाये जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के 7वें दिन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने शास्त्री चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र प्रसाद,सीओ सिटी अमित कुमार सिंह,ट्रेनी सीओ विवेक चावला,शहर कोतवाल भूपेन्द्र सिंह राठी सहित पुलिस के अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर, बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुये कहा कि पुलिस प्रशासन ने आजादी के अमृत महोत्सव के सभी कार्यक्रमों को बहुत ही भव्यता से सम्पन्न किया साथ ही मोहर्रम एवं रक्षाबन्धन आदि त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने में जो अथक प्रयास किया उसके लिये व्यापार मण्डल पुलिस के अधिकारियों की प्रशंसा कर सम्मानित कर रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा कि देश की आजादी के 75 वें वर्ष को सभी जनपद वासियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया है आगे भी और भव्यता से मनाएं साथ ही त्यौहारों पर किसी भी प्रकार की कोई घटना एवं वारदात नहीं हुई उसके लिये सभी जनपदवासी बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद,व्यापार मण्डल के जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन,युवा जिला अध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा,महिला जिला महामंत्री अनिता शर्मा,रीना जैन, अर्चना कुशवाहा,कमलेश जैन, भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज,रफत अली खान,रियाज अहमद,शहंशाह वारिसी,शेख आफ़ताब,जैनुल आब्दीन,सैय्यद लकी,जैनुल राईन, धर्मेन्द्र प्रजापति,सिकन्दर वारसी, कफ़ील खान,शमशुद्दीन अंसारी, शफी अहमद बालक व हनी वारसी आदि मौजूद रहे।