Monday , November 25 2024

न्यायालय के आदेश पर भरथना कोतवाली में दर्ज हुई रिपोर्ट,

*जान से मारने का प्रयास-मुकदमा दर्ज*

● न्यायालय के आदेश पर भरथना कोतवाली में दर्ज हुई रिपोर्ट,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली में मा० न्यायालय के आदेश पर बुधवार को दर्ज हुए मुकदमे में क्षेत्र के ग्राम नगला खन्ता निबासनी अनिता देवी पत्नी शिवराज सिंह ने बताया कि बीते माह 19 मार्च की शाम करीब 3 बजे उसका पुत्र नितिन कुमार निजी कार्य हेतु भरथना बाजार जाने को निकला था। इसी बीच ग्राम नगला खन्ता के वाहर निकलते ही घात लगाकर एक बैगनार मे बैठे अमन पाण्डेय पुत्र रविशंकर पाण्डेय व तीन अज्ञात व्यक्ति निवासी ग्राम काठमऊ ने उसके पुत्र नितिन को घेर लिया और जान से मारने की नीयत से गले मे रस्सी का फंदा डाल कर गाली गलौज करते हुए नितिन को बुरी तरह पीटने लगे। जिसपर नितिन अपनी जान बचाने को बुरी तरह चीखने चिल्लाने लगा जिसपर गांव के निकट मौजूद पंकज व अरुण आदि ग्रामीणों के मौके पर पहुँचने पर उपरोक्त नामजद अपनी अज्ञात तीन साथियों के साथ नितिन को जान से मार देने की धमकियां देकर भाग जाने में सफल हो गए थे।
महिला अनिता देवी के अनुसार उक्त घटना के सम्बन्ध में जब वह भरथना कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँची तो पुलिस ने घायल पुत्र नितिन सहित उसे कोतवाली से टरका दिया गया।
दूसरी तरफ हमलावरों ने एक राजनैतिक दवाव डलवाकर उल्टा और झूटा उसके पुत्र व महिला के विरुद्ध फर्जी मुकदमा भी दर्ज करा दिया था।
पीड़ित महिला अनिता देवी ने बताया कि जिसके बाद वह अपने घायल पुत्र नितिन को लेकर जिला चिकित्सालय पहुँची जहाँ नितिन का डॉक्टरी परीक्षण कराकर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को रजिस्टर्ड डांक से घटना से अवगत कराया बाबजूद इसके जब हमलावरों के विरुद्ध भरथना पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की तब मजबूर होकर न्याय पाने के उद्देश्य से उसे मा०न्यायालय के दरबाजे खटखटाने पड़े हैं।
बुधवार को भरथना पुलिस ने मा०न्यायालय के आदेश पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू करदी है।