Monday , November 25 2024

अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ चला बुलडोजर

जसवंतनगर।अवैध कब्जों को लेकर प्रशासन ने अपना रुख सख्त कर रखा है। राजस्व टीम प्रभारी नायब तहसीलदार अवनीश कुमार ने पुलिस के साथ मिलकर ग्राम पंचायत भीखनपुर में सरकार की भूमि पर अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला कर कब्जा मुक्त कराई गई हैं।

बता दे कि क्षेत्र में भूमाफियाओं पर प्रशासन का बुलडोजर लगातार गरज रहा है। जिसको लेकर एसडीएम नम्रता सिंह के नेतृत्व में बेशकीमती संपत्ति को कब्जा मुक्त कराई गई हैं।
एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा नायब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह व स्थानीय लेखपाल राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि भारी पुलिस बल के साथ ग्राम पंचायत भीखनपुर में स्थित पीला मिट्टी, गाँधी चबूतरा, जनवासा नाम से सरकारी अभिलेखों में दर्ज भूमि पर बुलडोजर लेकर पहुंचे। वहां स्थित उक्त सरकारी भूमि को चिन्हित पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया तो इस कार्रवाई के दौरान कुछ कब्जा धारी वहां पंहुचकर टीम से नोकझोंक करने लगे। टीम ने कब्जा धारियों से भूमि के कागज दिखाने बात कही लेकिन कब्जा धारियों के कागजों से संतुष्ट न होकर बुलडोजर की कार्रवाई निरन्तर चलती रही।

इस कार्रवाई के चलते 25 वर्षो से पूर्व दबंगों द्वारा कब्जाई सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराकर अपने हवाले लिया गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा इन जमीनों पर कब्जे की शिकायत की गई थी। शिकायत सत्य पाई जाने पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया है कि भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई निरन्तर चालू रहेगी।

रिपोर्ट:-सुबोध कुमार पाठक