नरेन्द्र वर्मा
शिकोहाबाद। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 57 किलो मीटर के समीप एक कार अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकरा गई। जिसमें कार चला रहे आगरा संजय पैलेस स्थित एचडीएफसी बैंक के अकाउंट प्रबंधक हर्षित पांडेय और उनकी पत्नी व बेटी की मौत हो गई।
मूल रूप से हरीनगर कुशीनगर निवासी उमेश चंद्र सेना से सेवानिवृत हैं। सेवानिवृत होने के बाद उन्होंने लखनऊ आलमबाग में मकान बना लिया और वहीं रह रहे हैं। उनका बेटा हर्षित पांडेय आगरा में संजय पैलेस स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में अकाउंट प्रबंधक के पद पर तैनात थे। बृहस्पतिवार को अपनी कार से अपने पैत्रिक गांव हरीनगर से आगरा के लिए रवाना हुए थे। लखनऊ में पिता से मिलने के बाद आगरा आ रहे थे। शुक्रवार सुबह 5 बजे के करीब जब उनकी कार नसीरपुर क्षेत्र अंतर्गत 57 किलो मीटर के समीप पहुंची, तभी वाहन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकरा गई। हादसा होते ही कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भेज दिया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया और शव पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिए। नसीरपुर प्रभारी निरीक्षक सीपी सिंह ने बताया कि हादसे में हर्षित पांडे (35), उसकी पत्नी ज्योति पांडे (32) और बेटी अवन्या (2) की मौत हो गई है। मृतक के रिश्तेदार ने पोस्टमार्टम कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिये।