इटावा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी सभासद शरद बाजपेई ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर कटरा टेकचंद स्थित पड़ाव व नालियों को साफ कराया एवं सूचना मिलने पर टूटी पाइप लाइनों का भी निरीक्षण किया।
भाजपा नेता शरद बाजपेई ने कहा कि हम सभी को अपना देश भारत व इटावा को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर रखना है इसलिए हम अपने परिवेश को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें I शरद बाजपेई ने कर्मचारियों को भी सुबह 10 बजे तक पड़ाव हर हाल में साफ करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इटावा को स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ बनाना है तो सभी इटावा वासियों को अपना सहयोग देना होगा और स्वच्छता की अलख जगानी होगी जिसके लिए कूड़ा कूड़े गाड़ी में ही डालें नालियों में कूड़ा ना फेंके I शरद बाजपेई ने कहा कि पड़ाव का कूड़ा प्रतिदिन उठाया जाता है लेकिन आज विशेष अभियान के तहत सफाई कराई गई हैI
इस अवसर पर पूर्व नगर मंत्री अजीत वर्मा, मुकेश दीक्षित, सफाई नायक आदि सहित सफाई कर्मचारी शामिल हुए।