Friday , November 22 2024

औरैया, अबैध मीट की दुकानों को लेकर, स्थानीय लोगो ने नगर पंचायत व पुलिस से की शिकायत

फफूंद,औरैया।* कस्बा के पाता रोड पर अबैध तरीके से मीट की दुकान खुली हुई है। जिससे स्थानीय लोगो का दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो ने नगर पंचायत में दुकानों को बंद करवाये जाने के लिए तहरीर दी है। फफूंद नगर में सड़कों किनारे अवैध रूप से मांस की दुकानें खुली हुई हैं। एक-दो को छोड़ दें तो कस्बे में अन्य के पास मीट की दुकान खोलने का लाइसेंस नहीं है। रिहायशी क्षेत्रों में मुर्गो के कत्लगाह खुलने से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। लेकिन पीड़ा यह है, उनकी सुनवाई कहीं भी नहीं हो रही है। पाता रोड में खुली अवैध मांस की दुकानें बंद कराने के लिए स्थानीय निवासी मीरा देवी,सुलेखा देवी,नीमा देवी,प्रियंका,सुबोध कुमार,राम स्वरूप,सरोज कुमार,छोटे ने नगर पंचायत व थाने में जाकर के तहरीर दी है। अधिशासी अधिकारी विजय सक्सेना ने बताया कि अवैध मीट की दुकानों पर छापामारी कर बंद कराया जाएगा एवं नियम अनुसार लाइसेंस न मिलने पर आर्थिक दंड भी दिया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता