Friday , November 22 2024

हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज परिसर में लोक गीत सम्मेलन का आयोजन किया गया

जसवंतनगर/इटावा। आजादी का अमृत महोत्सव समापन अवसर पर हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज परिसर में लोक गीत सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें लोक गायकों ने खूब वाहवाही लूटी।
इस लोकगीत सम्मेलन में नगला बाग मैनपुरी की टीम ने ‘मंदोदरी रावण से कहत नीति की सदा विजय होत है’ तथा नगला बिचू व नगला सूरत इटावा की संयुक्त टीम ने ‘कुंवर तूने बादल फारि दए, मात ने रोए रोए वचन कहे’ आदि लोकगीत गाए। कार्यक्रम में इटावा मैनपुरी आदि जनपदों से अवधी, भोजपुरी, ब्रज, बुंदेली और खड़ी बोली के लोक गायकों की टीमें आई हुई थीं जिनमें देर शाम तक मुकाबला जारी था।
कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि लोकगीतों के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव की जानकारियां जन जन तक पहुंचा कर राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना है। निर्णायक मंडल में अभिलाख सिंह शास्त्री व प्रवक्ता प्रमोद कुमार के अलावा डॉ. अनिल पोरवाल, कौशलेंद्र सिंह, शारदा प्रसाद, शिशुपाल, रविंद्र कुमार, रामगोपाल, मुन्नीलाल, गिरीश बाबू, राधा कृष्ण के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।