Monday , October 28 2024

तिरंगे को सा सम्मान उतारने की अपील की जाए तो राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) का अपमान नहीं हो पाएगा

इटावा अधिकारियों के आवासों,सरकारी कार्यालय व थाने स्थर से भले ही तिरंगा सा सम्मान उतार दिए गए हो परंतु अभी भी जनपद व शहर में कई थाने व चौकियों और रोडवेज परिसर,घरों व प्राइवेट वाहनों में तिरंगे झंडे फेरते हुए नजर आ रहे हैं कई वाहनों में तो फटे हुए तरंगे अभी भी फेरते नजर आ रहे हैं यह तो सरेआम तिरंगे का अपमान अपने जनपद में हो रहा है जबकि हर इंसान का फर्ज है कि किसी भी हाल में हम सभी लोग तिरंगे का अपमान न होने दे,जिस तरीके से प्रशासन ने *हर घर तिरंगा* लगाने की अपील की थी अगर उसी तरीके से तिरंगे को सा सम्मान उतारने की अपील की जाए तो राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) का अपमान नहीं हो पाएगा,

इटावा के जिलाधिकारी और एसएसपी से विनम्र निवेदन है कि अगर आप के माध्यम से जनपद के सभी ग्राम प्रधानों व थानों को सूचित कर दिया जाए जिससे एलाउंसमेंट करवा कर तिरंगे झंडे को वाहनों व घरों और कुछ सरकारी स्थानों पर लगे तिरंगे झंडे को सा सम्मान उतार दिया जाए जिससे तिरंगे का अपमान होने से बचाया जा सकता है