Tuesday , October 29 2024

इस्कॉन के जन्माष्टमी महामहोत्सव में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने किया मंत्र मुग्ध

*इटावा। अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ ” इस्कॉन” इटावा के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व वृंदावन गार्डन में महा महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर तुलसी आरती, नाम संकीर्तन, प्रवचन एवं मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भगवान श्री कृष्ण का महाभिषेक किया गया।*

*इस्कॉन इटावा केंद्र के प्रमुख गोविंद गिरिधारी दास के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में संपन्न हुए कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उक्त महा महोत्सव की कई माह पूर्व से तैयारियां की गईं और शहर इटावा के कई स्कूलों के बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण से जुड़ीं विभिन्न लीलाओं का भव्य स्टेज पर दिव्यतापूर्ण गायन, वादन, नृत्य के साथ मंचन किया। महोत्सव का शुभारंभ सबसे पहले इस्कॉन के साधकों द्वारा प्रभु नाम संकीर्तन से किया गया, फिर तुलसी आरती की गई, जिसमें इटावा सदर की विधायक सरिता भदौरिया ने भाग लिया।

*इसके बाद विशाल सभागार के मंच पर इस्कॉन केंद्र के साधक बालक बालिकाओं तथा स्कूलों के बच्चों ने मनोहारी प्रस्तुति दी जिसमें सेविन हिल्स स्कूल के कार्तिक दुबे ने “मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है” गीत, इसी स्कूल के बच्चों ने “आओ नंद गांव से होली खेलें” ग्रुप डांस, “प्रलंबासुर का वध लीला” , शिवम दुबे ने “अरे द्वारपालो” गीत, जीसी जीनियस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने श्री कृष्ण की लीलाओं का बड़ा ही भव्य मंचन तथा “वैष्णव जन” गीत पर डांस, पान कुंअर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने “भगवान कहां है तू” संत विवेकानंद स्कूल के बच्चों ने “कान्हा मोर बनाओ” गीत पर ग्रुप डांस तथा इसी स्कूल की बालिका अमृषा ने “वृषभानु की लली गुडधानी लागे, महाने जमुनाजी को खारों खारों पानी लागे” गीत पर सुंदर नृत्य, इस्कॉन के साधक बच्चों यशिका, श्रेया ,यथार्थ ने “राधा कृष्ण की बंशी” गीत, “कन्हैया कन्हैया गीत पर ब्राह्मण पत्नियों का उद्धार की लीला” तथा शची माता द्वारा ” नंदलाल कन्हैया” गीत पर नृत्य, मोक्षदा माता द्वारा “राधा रमण” गीत पर नृत्य तथा इसी केंद्र की साधक बालिका आराध्या द्वारा “यशोमति नंदन ब्रज वन नागर” गीत पर प्रस्तुत किए गए शानदार नृत्य ने खचाखच सभागार में बैठे दर्शकों व श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।*

*इसके उपरांत इस्कॉन केंद्र के प्रमुख एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शक गोविंद गिरिधारी दास ने पर्व के संबंध में प्रवचन देते हुए कृष्ण प्रेम तथा जन्माष्टमी के महत्व पर तात्विक प्रकाश डाला। मध्य रात्रि होते ही श्री कृष्ण के जन्म और युगल विग्रह पर महाभिषेक का अनुष्ठान आरंभ कराया गया जिसमें दूध, दही, घृत, शहद, गंगाजल, फल, फूल, इत्र, विभिन्न प्रकार के मिष्ठान आदि से अभिषेक कर श्री राधाकृष्ण का श्रंगार किया गया। सभी ने मिलकर आरती की और महा प्रसाद ग्रहण किया।*

*कार्यक्रम में अपर जिला जज राम मिलन सिंह, इस्कॉन मंदिर के लिए भूमि दान देने वाले डा. अशोक चौधरी, समाजसेवी राम शरण गुप्ता, डीडी मिश्रा एडवोकेट समेत अनेक गणमान्य नागरिक विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विराट रूप वराह दास, मुरारी अर्चन दास, विपिन बिहारी दास, भागीरथ, विश्वदेव, सुंदरम प्रभु, प्रभव प्रभु, भरत प्रभु, प्रशांत, इंद्रदेव, लाल सिंह प्रभु का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश प्रभु ने किया*।