Monday , November 25 2024

विकास कार्यो को गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार समय सेे पूरा किया जाये

इटावा / मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित प्राथमिकता कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक में उपरोक्त बात कही गयी।
उनके द्वारा समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, एन0एच0एम0 जैसी अनेक योजनाओं के अलावा समस्त विभागों की योजनाओं में अब तक हुई प्रगति की विस्तार से जानकारी ली गयी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद मंडल में प्रथम स्थान पर है,और प्रथम पर ही रहना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने व आयुष्मान कार्ड हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए तो इसी के साथ समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की साफ-सफाई सहित समस्त सुविधाएं सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना में सुधार, पेयजल की व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य रसद, राज्य औद्योगिक मिशन, शादी अनुदान, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, आंगनबाड़ियों का कार्य, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, सामुदायिक शौचालय, पंचायतभवन, स्वच्छ भारत मिशन, उद्योगबन्धु, पोषाहार का वितरण, कौशल विकास मिशन आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि स्थानीय स्तर पर विद्युत कनेक्शन एवं अन्य कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जितने भी गौआश्रय स्थल हैं, उनमें मवेशियों को भूसा, हरा चारा, पानी आदि की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पशुओं के लिए पानी, शेड आदि व्यवस्थित रहे व एक भी पशु आवारा नहीं घूमना चाहिए। सभी को गौ संरक्षण केंद्रों में संरक्षित किया जाए। आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आच्छादित योजनाओं को तत्काल पूरा करने, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्य मंत्री आवास योजना तथा विभिन्न योजनाओं की प्रगति आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आधार सीडिंग एवं खाद्यान्न वितरण के बारे में जानकारी ली गयी। समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, पिछड़ावर्ग, प्रोबेशन विभाग द्वारा चलायी जा रही छात्रवृति, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आश्रम पद्धति की मरम्मत की जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष को योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये, साथ ही उन्होंने सभी विभागों को यह भी निर्देश दिए कि शिलान्यास या उद्घाटन के अवसर पर जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाए।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि सभी अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए गांव का समय-समय पर निरीक्षण कर हाल चाल लेते रहे।
बैठक में जिला विकास अधिकारी दीनदयाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएल संजय,बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार, वनाधिकारी अतुल कांत शुक्ला ,अर्थ एवं संख्या अधिकारी बीएस यादव, समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।