Friday , November 22 2024

Asia Cup 2022: शाहीन अफरीदी के बाहर होने के बाद इन दो गेंदबाजों के नाम पर हो सकता है विचार

एशिया कप 2022 का बिगुल बज चुका है। 27 अगस्त से शुरू हो रहे इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए भारत-पाकिस्तान समेत अन्य टीमों ने भी अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के चोटिल होकर बाहर होने के बाद अब बोर्ड और कप्तान के पास उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जल्द ही किसी घातक गेंदबाज का चयन करना होगा।

फिलहाल शाहीन के बाहर होने के बाद दो नामों पर विचार किया जा रहा है जिसके बारे में चलिए आगे जानते हैं।चोट से जूझ रहे टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एशिया कप से बाहर हो गए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा समय में टेंशन शाहीन अफरीदी का रिप्लेसमेंट ढूंढने की है।शाहीन अफरीदी  के इंजर्ड होने के बाद पीसीबी और कप्तान बाबर आजम के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी हैं।

उनके रिप्लेसमेंट के लिए जिन दो नामों पर जोर दिया जा रहा है वो हसन अली और मीर हमजा है। एशिया कप के लिए चयन हुए टीमों में हसन अली को शामिल नहीं किया गया था जिसपर फैंस काफी ज्यादा नाराज हुए थे।