Friday , November 22 2024

सोमालिया: 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद होटल पर पाया गया काबू, हादसे में 13 लोगों की हुई मौत

सोमालिया में आतंक का तांडव खत्म हो गया है. सुरक्षा बलों ने 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राजधानी मोगादिशु शहर के हयात होटल में अल-शहाब आतंकियों को मार गिराया है. सोमालिया सरकार रविवार सुबह इस बारे में प्रेसवार्ता करेगी।

आतंकवादियों से चली इस मुठभेड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हैं। आतंकियों ने मुंबई हमले की तरह अंधाधुंध फायरिंग कर लोगों की हत्या की और काफी लोगों को बंधक बना लिया था।

हयात होटल पर अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों द्वारा बंदूक और बम हमले में दर्जनों लोग मारे और घायल हो गए।सोमालियाई सुरक्षा बलों ने बताया कि  देर रात होटल में चलाए गए ऑपरेशन को खत्म कर दिया गया है.

इस आतंकी हमले में 13 नागरिकों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं.सोमाली अधिकारियों के मुताबिक  अल-कायदा से जुड़े अल-शहाब के आतंकवादी राजधानी के लोकप्रिय हयात होटल में घुस गए और बंदूक तथा बम से हमले किए जिसमें 13 नागरिक मारे गए और दर्जनों घायल हो गए.