Friday , November 22 2024

बीसी सखियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर की बैठक, सरकार से की मांग

जनपद इटावा/इटावा में बीसी सखियों ने बैठक कर पांच सूत्रों को लेकर सरकार से मांग की बीसी सखी इटावा की जिलाध्यक्ष नेहा पाल ने कहा कि हम लोगो ने अपनी आवाज को उठाने के लिए आज इटावा मैं मीटिंग का आयोजन किया उन्होंने कहा की हम सभी बीसी सखियों को गुमराह किया गया पहले लैपटॉप की कहकर हमको pos मशीन दी गई जो की कभी काम नहीं करती हमारे सरकार से मांग है कि जिस प्रकार हम बीसी सखियों को 75000 रुपए की धनराशि 4 प्रतिशत ब्याज की दर से दी गई उसको माफ किया जाए, छः महीने तक मिलने वाली चार हजार प्रति माह की सैलरी को बढ़ाकर परमानेंट किया तथा साथ ही मणिपाल टेक्नोलॉजी द्वारा दी गई मशीनो को वापस कर उनकी जगह लैपटॉप दिया जाए।

उन्होंने कहा कि जनपद मैं जितनी भी बीसी सखी है सभी इस मणिपाल टेक्नोलॉजी द्वारा दी गई मशीन से परेशान है उन्होंने बताया कि मशीनें सही तरीके से काम नहीं कर रही है उसमे ग्राहक का खाता खोलने की सुविधा दी गई थी जिसको अभी तक सुधार नहीं किया गया और न ही खाता खोले जाने की सुविधा है हम लोगो को लगातार गुमराह किया जा रहा है उन्होंने बताया की जब इस बात की जानकारी उच्च अधिकारियों को देते है तो वह लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं है साथ ही कुछ बीएमएम द्वारा मुझे लगातार धमकी दी रही है कि अगर आप लोग शांत नहीं रहोगे तो आपके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया की हम सभी बीसी सखिया अपनी आवाज को शासन तक पहुंचाएंगे हमारी मांगे पूरी न होने पर हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे इस दौरान महिला

रजनी, नेहा कुमारी, ललिता शाक्य, राधा कुमारी, अनिता, रेनू,राधा, रंजना, ललिता, साधना, उमा देवी, मोहिनी, पुष्पलता, आरती, रूबी, अनामिका, बबली, रानी देवी, उजाला, मंजू सहित कई अन्य महिला सखी मौजूद रहीं।