Saturday , November 23 2024

हिन्दू विद्यालय समेत अन्य बूथों पर बैठे बीएलओ इंतजार करते रहे

जसवंतनगर/इटावा चुनाव आयोग के निर्देश पर दावा, आपत्ति व आधार कार्ड नम्बर मतदाता सूची में जोड़ने के लिए जसवंतनगर में रविवार को हिन्दू विद्यालय, जीजीआईसी आदि बूथों पर लगाए गए। हालाकि जागरूकता के अभाव मे बूथों पर बेहद कम लोग पहुंचे। जिसके चलते बीएलओ खाली बैठे नजर आए। कुछ बूथों पर बीएलओ बूथों से नदारत रहे जिनकी कुर्सियां उनका इंतजार करते खाली पड़ी हुईं थीं। बीएलओ सुपरवाइजर विमल कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र में 5 केंद्रो पर 26 बूथों के लिए बीएलओ की तैनाती है। जिसमें 10 बीएलओ की उपस्थिति दर्ज नहीं हुई। उन्होंने बताया है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर लगाए शिविर में ऐसे लोग वोटर बन सकते हैं जिनकी उम्र या तो 18 वर्ष हो चुकी हो या फिर जनवरी 2023 को 18 वर्ष के हो रहे हों। इसके साथ मतदाताओं को अपना आधार कार्ड मतदाता सूची में लिंग करवाना है। आयोजित शिविर में नागरिकों ने अपने अपने कार्य कराए हैं।