कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की फैसला लिया और शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने पहुंचे। दूसरे वनडे में जल्दी विकेट गंवाने वाले राहुल इस मैच में संभलकर बल्लेबाजी करते दिखे।भारत पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुका है. इस मैच में टीम इंडिया जिम्बाब्वे पर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी.
इस मैच में शिखर धवन भी कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है कुछ खिलाड़ी अपना डेब्यू भी कर सकते हैं.टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव जबकि जिम्बाब्वे एक बदलाव के साथ उतरी है। टीम इंडिया में प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज के स्थान पर आवेश खान और दीपक चाहर की वापसी हुई है जबकि जिम्बाब्वे में टॉनी मुनयोंगा को शामिल किया गया है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, केएल राहुल, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, आवेश खान
जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन
ताकुद्ज़्वानाशे कैटानो, इनोसेंट काइया, टोनी मुनयोंगा, रेजिस चकबवा (कप्तान), सिकंदर रज़ा, सीन विलियम्स, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा