Saturday , November 23 2024

केला देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवाना

जसवंतनगर। राजस्थान राज्य के करौली जिले में स्थित कैला देवी माता के दर्शनों को भक्तों के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो गया है। ग्राम कैस्त से आठ भक्तों का जत्था साइकिलो पर सवार होकर गाजे बाजे के धुनों पर थिरकते हुए धूमधाम से रवाना हुआ।

सोमवार को साइकिल से सवार होकर केस्थ गांव से करौली राजस्थान स्थित कैलादेवी, बाला जी, खाटू श्याम, के दर्शनों के लिए रवाना हुए है।
उक्त यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए श्रद्धालुओं ने बताया क्षेत्र की खुशहाली शांति और भाईचारा की कामना को लेकर विगत वर्षों से यहां से यह जत्था केला देवी, बाला जी, खाटू श्याम के दर्शनों के लिए जाता है। यह जत्था प्रतिदिन लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा। इस साइकिल यात्रा में वीर सिंह गौर, लाखन सिंह, गुलशन गौर, रामकुमार, बृजेश कुमार, शरण सिंह, गंभीर सिंह यादव, श्याम शरण शामिल थे। इस अवसर पर अजेंद्र गौर, सौरभ, संजीव, अविनाशी शाक्य, सुमित शर्मा आदि ने स्वागत कर विदाई दी।