Saturday , September 21 2024

एमबीबीएस छात्र की मौत आत्महत्या: जिला प्रशासन

सैफई/सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय के जूनियर डॉक्टर हिमांशु गुप्ता की शनिवार शाम मुनि हॉस्टल में हुई संदिग्ध अवस्था में मौत पर खुलासा करते हुए संयुक्त रुप से डीएम अवनीश राय व एसपी जयप्रकाश सिंह ने जानकारी दी है कि जांच के दौरान प्रथम दृष्टया सुसाइड का मामला सामने आया है। जिसकी विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना की रात दिन में मृतक ने अपने व्हाट्सएप से अपने रिश्तेदारों और परिवार वालों को भावनात्मक मैसेज भी भेजें, सारे मैसेज घटना के दिन दोपहर 2:00 से 3:00 के बीच किए गए थे। मृतक ने अपनी मां को छोड़े अंतिम संदेश में लिखा है कि मां मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।

बताते चलें कि मृतक एमबीबीएस छात्र हिमांशु गुप्ता मुख्यमंत्री योगी के गोरखपुर परिक्षेत्र के ज्ञान पुरम कॉलोनी का रहने वाला था। मृतक की मां डॉक्टर सरिता ने मौत को संदिग्ध बता कर मुख्यमंत्री से जांच की मांग की थी क्योंकि मामला गोरखपुर से जुड़ा था इसलिए मुख्यमंत्री ने इटावा प्रशासन को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया था। वहीं मृतक की मां ने अभी भी परिसर में लगे सीसी कैमरे के बंद होने पर सवाल उठाए हैं।                                   डीएम व एसएसपी की सराहना                         मुख्यमंत्री योगी के आदेशानुसार जांच के लिए दिए गए अल्टीमेटम से पूर्व ही घटना की हर बिंदु पर जांच कर खुलासा करने व रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए इटावा के लोगों ने डीएम अवनीश राय व एसपी जयप्रकाश सिंह की कर्मठता की सराहना की है।