जसवन्तनगर(इटावा)। यहां हिंदू विद्यालय इंट्रमिडियेट कालेज में आयोजित जनपदीय माध्यमिक विद्यालयों की खो खो प्रतियोगिता में एक बार फिर मेजबान हिंदू विद्यालय इंटर कालेज के खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा। राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज धनुआ और बिहारी जी इंटर कालेज के खिलाड़ियों ने भी उमदा प्रदर्शनों से वाहवाही लूटी।
हिन्दू विद्यालय ने चार में से तीन। वर्गों में विजय श्री हासिल कर खो खो का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया ।
प्रतियोगिता का अंतिम फाइनल सांस रोकने वाला साबित हुआ, जिसमे सीनियर बालक वर्ग में हिन्दू विद्यालय ने बिहारी जी इंटर कालेज अहेरीपुर की टीम को 7-6 के अंतर से पराजित किया।
सब जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में पहुंची हिंदू विद्यालय की टीम ने कड़े मुकाबले में एस ए वी इंटर कालेज भरथना को 6- 4 से हराकर जीत का सिलसिला शुरू किया था। सब जूनियर बालक वर्ग में जसवंतनगर इलाके के राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज के खिलाड़ियों ने बिहारी जी इंटर कालेज अहेरीपुर को 15 -3 से रौंद। डाला था, जबकि सीनियर बालिका वर्ग में हिन्दू विद्यालय की लड़कियों ने धनुआ टीम को 11- 9 से हराया।
इस जनपदीय माध्यमिक विद्यालयों की 2022 की खोखो प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना के चलते दो वर्ष बाद मेजबान हिंदू विद्यालय इंटर कालेज के प्रांगण में भव्य तैयारियो के साथ आरंभ हुआ, तो जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राना स्वयं मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव भी पधारे।
प्रतियोगिता के संयोजक राष्ट्रपति पुरुस्कृत हिंदू विद्यालय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने दोनों की अगवानी की। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने आईं सभी 21 टीमों को जीत की शुभकामना दी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन डीआईओएस ने उद्घाटन मैच के खोखो खिलाड़ियों से परिचय के साथ किया। इससे पूर्व सरस्वती मां का पूजन और दीप प्रज्वलन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।
खो खो की इस प्रतियोगिता में जनपद भर के प्राचार्य भी पधारे, जिनमे संजय शर्मा, मो गुफरान, डा..उमेश चंद्र, शिवशंकर त्रिपाठी, अनुज प्रताप सिंह यादव, सचिन यादव,के के कनोजिया, प्रमुख थे।
डा.अनिल पोरवाल, संजीव कुमार, संदीप कुमार, राधाकृष्ण आदि व्यवस्थापकों की उम्दा व्यवस्थाओं के साथ निर्णायक पी टी आई कौशलेंद्र यादव, उमेश गौतम,इंद्र पाल सिंह, सुमित यादव, मनोज कुमार ने मैच शुरू कराए। स्कोरर की भूमिका में मनोज चौरसिया, आनंद शर्मा और टाइम कीपर के रूप में प्रदीप यादव, विवेक प्रकाश ने बड़ी शुचिता से 40 से ज्यादा मैच कराए।अंत में सभी विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण के बाद खुद संयोजक ने विदाई दी।