Friday , November 22 2024

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उपरांत छठी का कार्यक्रम नगर के प्राचीन परमहंस मंदिर पर बहुत ही धूमधाम से मनाया

बकेवर (इटावा)
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उपरांत छठी का कार्यक्रम नगर के प्राचीन परमहंस मंदिर पर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सप्तस्वरांजलि म्यूजिकल ग्रुप द्वारा श्रीकृष्ण जागरण का आयोजन किया गया,
कन्हैया लाल की छठी के अवसर पर संध्या काल से ही म्यूजिकल जागरण ग्रुप द्वारा बधाई का गायन कर बांकेबिहारी व राधारानी के भजनों का गायन हुआ, जिसमें महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने नृत्य कर कन्हैया लाल का छठ उत्सव मनाया… श्रीकृष्ण जागरण का शुभारंभ पूर्व सभासद रामू मिश्र ने प्रथम पूज्य श्रीगणेश की आरती उतारकर किया…
भजन गायिका दिव्यांशी राठौर ने नयनों में श्याम समा गए, बांकेबिहारी की देख छठा, वृन्दावन का कण कण बोले श्री राधा राधा आदि भजनों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं गायक योगेश अजनबी ने कन्हैया लाल की जन्म कथा का भजनों से बखान कर लोगों को भक्ति धारा से जोडा, तो वहीं कथा वाचक व गायिका आरती पाल ने महिलाओं व पुरूषों से भजनों के माध्यम से बधाई डलवाई…
श्रीकृष्ण जागरण आयोजन में मन्दिर समिति के संरक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी, सुधीर मिश्रा, राजीव सोनी, राजकुमार पोरवाल, ऋषि शुक्ला, डा. आशुतोष त्रिपाठी, बबलू त्रिपाठी, राम प्रकाश तिवारी, सन्तोष पोरवाल, श्याम पोरवाल, गुरु दीक्षित, शिवकुमार वाजपेयी, सिन्टू दुबे, पारस पाण्डेय, राहुल सविता, राजू सविता, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, राहुल शुक्ला, अंकित शर्मा, नितिन दीक्षित, राहुल तिवारी, मुकल दुबे, मोहित दुबे, रविन्द्र गुप्ता, आशीष पाल, राहुल चतुर्वेदी, किशोर पाल, रिंकू श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, सुभाष पोरवाल, सूदन पोरवाल गुड्डू पोरवाल, बबलू गुप्ता, अजीत सिंह, चन्दू पाठक, मंजू टेलर, अरविंद गुप्ता, रविन्द्र कुशवाह, हरी तिवारी, नन्दू शुक्ला, दीपू मिश्रा, अरविंद मिश्रा, प्रमोद पोरवाल, रामू कुशवाहा, संजू कुशवाहा आदि लोगों ने विशेष सहयोग किया…

राहुल तिवारी बकेवर