*🌹इटावा।मंगल दिवस छठी को आयो,आनंदे ब्रजराज जसोदा मनहुं अधन धन पायो,कुंवर नहलाय जसोदा रानी,कुलदेवी के पांव परायो,बहु प्रकार व्यंजन धरि आगें सब विधि भली मनायो,पूजत छठी जु कान्ह कुंवर की थापे पीत लगाई, कंचन थार लिएँ ब्रजबनिता रोचन देत सुहाई।*
*🌹भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा वृंदावन गार्डन में स्थिति मंदिर में गोपाल जी की छठी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ नीतू भदौरिया के संयोजन में आयोजित किया गया।इस अवसर पर कान्हा व राधा रानी के भजन, कीर्तन के साथ ही मंदिर परिसर में नृत्य का भी आयोजन सदस्यों द्वारा किया गया।अनीता सिंह के गीत “साथ बासुदेव के गयी जो होती द्वारिका तो,वंशी छोड़ चक्र की कहानी नहीं बनती,बन जाती रानी, पटरानी,महारानी,किंतु,कृष्ण संग पूज्य राधारानी नहीं बनती” पर रश्मि यादव ने देशकुमारी व शीबा सिंह के साथ नृत्य किया।*
*🌹कार्यक्रम के दौरान ठाकुर जी का नये वस्त्र व काजल लगाकर श्रृंगार हुआ फिर सभी ने मिलकर आरती की और उनका कड़ी चावल व मिष्ठान का भोग लगाकर सभी सदस्यों व अतिथियों में प्रसाद वितरित किया गया।*
*🌹इस अवसर पर अंजू चौधरी, मंजू सिंह,नीलिमा चौधरी,सपना सिंह,शमीम बेगम,सारिका,मोनिका अग्रवाल, देशकुमारी,अनीता सिंह, शीवा सिंह,श्यामला पांडे,सीमा श्रीवास्तव एवं पंकज कुमार सिंह चौहान,निशा सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।*