Friday , November 22 2024

सर्किल रेट बढाने के विरोध में “रेपीडा” का शिष्ट मण्डल डीएम से मिला। पहले ही सर्वाधिक सर्किल रेट से कारोबार प्रभावित :विश्वजीत पुंडीर

सहारनपुर। रियल स्टेट प्लानर इन्वेस्टर और बिल्डर्स एसोसिएशन का एक शिष्ट मंडल,{रेपीडा} के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह पुंडीर के नेतृत्व में डीएम अखिलेश सिंह से मिला और ज़िले में प्रशासन द्वारा बढ़ाए गए सर्किल रेट से प्रभावित हुए व्यवसाय को लेकर अपना विरोध जताया।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए {रेपीडा} के प्रमुख कुलदीप धमीजा ने बताया कि जिलाधिकारी से हुई मुलाकात बहुत बेहतर रही है और इसके सुखद परिणाम आने की संभावना भी बढ़ी है। श्री धमीजा ने बताया कि अध्यक्ष ने डीएम को
यह भी बताया कि ज़िले में पहले से ही सर्किल रेट के कारण ज़मीनो की बिक्री कम हो गयी है, ऐसे में जो इस व्यवसाय से जुड़े लोग है बुरी तरह प्रभावित है।अतः सर्किल रेट को 5% से अधिक न बढ़ाया जाए बल्कि जहाँ बढ़ाने की जरूरत नही है वहां बिल्कुल भी नही बढ़ाया जाए। जिस पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कुलदीप सिंह धमीजा की बातों को ध्यान से सुनते हुए हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।

कुलदीप धमीजा ने कहा कि उप निबन्धको से प्राप्त होने वाले राजस्व रिकॉर्ड को देखने से भी इसकी पुष्टि हो जाएगी।

जिलाधिकारी ने {रेपीडा} अध्यक्ष विश्वजीत पुंडीर की बातों को भी गंभीरता से सुनने के बाद इसका हल निकालने के लिए 27 तारीख को प्रतिनिधि मंडल को बुलाया जाएगा ताकि समस्या का निदान हो सके। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि विश्वजीत पुंडीर सिनेमा एसोसिएशन सहित कई अन्य सामाजिक संस्थाओ से भी जुड़े होने के कारण प्रशासन द्वारा उन्हें गंभीरता पूर्वक लिया जाता है। डीएम से वार्ता के लिए मिले शिष्ट मंडल में {रेपीडा} अध्यक्ष विश्वजीत पुंडीर सहित कुलदीप धमीजा, चेतन खट्टर, मास्टर बृजपाल सिंह, संजय अरोड़ा, आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।