Saturday , November 23 2024

प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री राजस्व विभाग ने कई सरकारी योजनाओं का किया निरीक्षण

चित्रकूट-माननीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान जी एवं माननीय राज्यमंत्री राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश सरकार अनूप प्रधान जी 200 सैया से बने खोह अस्पताल , पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरैया, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मानिकपुर गौशाला अग्रहुआ, एवं रैपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा खोह अस्पताल में नकद पटल, बिलिंग, पंजीकरण, लिफ्ट लॉबी सर्किल न्यूरो, आईसीयू का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान माननीय सांसद जीने मंत्री जी ने अनुरोध किया कि इसे जल्द से जल्द शुरू कराया जाय। तत्पश्चात उन्होंने इंग्लिश मीडियम विद्यालय सरैया की कक्षा 7 व कक्षा 8 का निरीक्षण किए। विद्यालय की स्वच्छता पठन-पाठन को देखकर माननीय प्रभारी मंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त कहते हुए प्रधानाचार्य की प्रशंसा की और कहा कि कॉन्वेंट की तरह पढ़ाई हो रही है। स्मार्ट क्लास पहुंचकर बच्चों से उनके बारे में शिक्षा के बारे में जानकारी की जिसमें बच्चों ने सही उत्तर दिया ।तत्पश्चात माननीय प्रभारी मंत्री जी ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मानिकपुर गये एवं वहां पर सर्वप्रथम उन्होंने वृक्षारोपण किया तत्पश्चात उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया । उन्होंने बच्चों की क्लास में जाकर जानकारियां ली एवं बच्चों ने स्वागत गीत भी गाए। प्राचार्य दिनेश कुमार राय ने बताया कि 490 बच्चों का स्टैंन्थ में 346 बच्चे एनरोल्ड है।प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो बच्चे पढ़ रहे हैं उनका उद्देश अच्छी शिक्षा ग्रहण करना है हमारा यही उद्देश्य है। उन्होंने बच्चों से खाना, पढ़ाई व टीचर की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी लिए। उन्होंने कहा सभी विषय के टीचर हैं कि नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में बच्चों के पास मोबाइल नहीं होती है तो अच्छी पढ़ाई लिखाई करें । प्राचार्य दिनेश कुमार राय ने माननीय प्रभारी मंत्री जी का अभिवादन किया। तत्पश्चात उन्होंने गौशाला आग्रहुआ गए उन्होंने गौशाला के प्रभारी को आदेशित किये कि सभी गौवंश चराने के बाद अंदर ही रखे बाहर न जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पशुओं को टैकिग करा ले इसके बाद अगर किसी के पशु बाहर से आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें। तत्पश्चात उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डिस्पेन रुम, स्टोर रूम (दवाखाना) एवं पेशेंट के बारे में पूछे कि मरीज आ रहे हैं कि नहीं। तत्पश्चात माननीय प्रभारी मंत्री जी ने इंटेकबेल रैपुरा गए एवं वहां पर सर्वप्रथम वृक्षारोपण किए। इसके बाद रैपुरा में बन रहे इंटक बिल की जानकारी लिए उन्होंने बताया कि इस इंटरवेल से एक लाख 69 गांव को हर घर नल से पानी पहुंचाया जाएगा ।उन्होंने बताया कि 26 टंकिया बनेगी उसके माध्यम से हर घर जल की व्यवस्था हो पाएगी ।उन्होंने जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि समय से चालू नहीं होगा तो इनके खिलाफ कार्रवाई करें। माननीय प्रभारी मंत्री जी ने सीएलएफ, कास्के एरिएटर, फिल्टर हाउस, सीडब्ल्यूआर देखें और उन्होंने कहा इसने मैनपावर लगाकर समय से पूर्ण कराएं ।उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का मानना है कि समय से चालू किया जाए जिससे कि घर-घर को पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि आप एक कमेटी बनाकर इसका हप्ते में रिव्यु करते रहेंकरते रहें। अवसर पर माननीय सांसद बांदा/ चित्रकूट आर के सिंह पटेल, माननीय विधायक मऊ/ मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिला अधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी श्री अमित आसेरी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय ,जिला विकास अधिकारी राजकुमार कुमार त्रिपाठी ,जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे,

ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, मानिकपुर अरविंद मिश्रा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।