Saturday , November 23 2024

कस्बा बकेवर में परिवाहन विभाग की साठगाठ के चलते डग्गामारी थमने का नाम नहीं ले रही

इटावा-कस्बा के अंदर व हाईवे से करीब एक सैकड़ा बसों का प्रत्येक दिन आवागमन होता है लेकिन बात की जाये परिवाहन विभाग की कार्यवाही की तो अभी तक कुछ ही डग्गामार बसों पर कार्यवाही की गयी है,,,,

कस्बा में लगभग एक दर्जन से अधिक खुली हुई ट्रैवलर्स एंजेसी लेकिन एक भी ट्रैवलर्स एंजेसी के पास रजिस्टेशन नहीं है लेकिन परिवाहन विभाग केवल खाना पूर्ति के तौर पर कार्यवाही करने में लगा हुआ है क्या परिवाहन विभाग के कुछ अधिकारियों की साठगाठ से अवैध डग्गामार बसों का संचालन हो गया रहा है,,, लोगों का यह आरोप,,

जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय व एस‌एसपी इटावा जय प्रकाश सिंह द्वारा बीते दिनों पूर्व किया गया था निरीक्षण जिसमें परिवाहन विभाग को साफ तौर पर निर्देश दिये गये थे कि कस्बा के अंदर से कोई भी बस नहीं जायेगे साथ ही अवैध डग्गामारी पर भी पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगना चाहिऐ लेकिन इसका असर कोई खास देखने को नहीं मिल रहा है प्रत्येक दिन कस्बा के अंदर से बसों का संचालन जोर शोर से चल रहा है तो कुछ ट्रैवलर्स संचालक हाईवे पर सबारियों को भर कर ले जाते है और बसों में सिफ्ट कर देते है,,,,