बकेवर,इटावा। बकेबर कस्बा स्थित प्रमुख चौराहे के पश्चिमी छोर पर पिछले दो दशकों से राहगीरों एवं स्थानीय दुकानदारों की प्यास बुझा रही शीतल पेयजल की टंकी पर दबंग हथठेला वालों ने गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर रखा है। जिससे राहगीरों एवं स्थानीय दुकानदारों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।हथठेला वालों की दबंगई से आक्रोशित नगर वासियों ने व्यापक जनहित के लिए शासन-प्रशासन से उक्त शीतल पेयजल की टंकी को को कब्जामुक्त कराने की गुहार लगाई है। बतातें चलें कि नगरवासी स्वर्गीय लक्ष्मी देवी की स्मृति में समाजसेवी रामअवतार गुप्ता के द्वारा करीब 20 वर्ष पूर्व राहगीरों एवं स्थानीय दुकानदारों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उक्त पानी की टंकी बनवाई गई थी।जिसे बाद में नगर पंचायत बकेवर को देखरेख के लिए दे दी गई थी। जिस पर नगर पंचायत बकेवर द्वारा दो शीतल पेयजल प्याऊ की मुख्य चौराहा बकेवर पर लगभग 7 वर्ष पूर्व निर्माण कर व्यवस्था कराई गई थी जिस पर वर् बीते 2 माह से दबंग हथठेला दुकानदारों द्वारा उसके इर्द-गिर्द अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा है, जिससे आने जाने वाले प्यासे राहगीरों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नगर निवासी नीरज शर्मा,बंटी शर्मा, अनिल पांडे ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि कोई राहगीर अथवा दुकानदार शीतल पेय जल प्याऊ से पानी पीने को जाता है,तो दबंग हथठेला दुकानदारों द्वारा झगड़ा किया जाता है। जिससे राहगीर वह नगर के लोग बिना पानी पिए ही अपने गंतव्य को चले जाते हैं।उन्होंने जिलाधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत से उक्त समस्या का लोकहित में तत्काल निराकरण कराने की गुहार लगाई है।