Saturday , November 23 2024

सरोजिनी नगर के बिजनौर थाना अंतर्गत हो रहा अवैध खनन*

बिजनौर, लखनऊ- राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील का बिजनौर थाना क्षेत्र खनन माफियाओं के लिए सबसे सुविधाजनक साबित हो रहा है। बिजनौर थाना क्षेत्र के नटवाडीह के पीछे प्रधानमंत्री आवास योजना के बगल कितनी गहराई तक खुदाई हुई है जिसका कोई मानक ही नहीं। बरसात होते ही यह गड्ढे जानवर और आदमी के लिए मौत का सबब बनते जा रहे हैं। कई बार मौखिक शिकायत होने के बाद भी सरोजनी नगर तहसील प्रशासन और स्थानीय पुलिस खामोश रहती है। यह लोग जानते हुए भी अंजान बने रहते हैं। शाम होते ही दर्जनों डंपर पूरे क्षेत्र में ताबड़तोड़ रात भर गरजते हैं। या पूरे बिजनौर क्षेत् भर में ऊंची कीमत पर नई प्लांटिमों पर मिट्टी भरते हैं। रात भर गाड़ियों के शोर से स्थानीय नागरिक सो भी नहीं पाते हैं गहरे गड्ढे और मानक के विपरीत हो रहे सरकारी जमीन के अवैध खनन की अवैध पटान की सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है। खनन माफियाओं का एक संगठित गिरोह काफी लंबे समय से रात रात यह खनन करवाता है। ज्ञातव्य हो कि सरकारी जमीन की खुदाई कर यह मुफ्त की मिट्टी खनन माफिया स्थानीय मकान बनवाने वालों को ही ऊंचे दामों पर बेचते हैं। इन खनन माफियाओं में आपस में ही तकरार हो जाती है जिसके कारण कई बार गैंगवार भी होती है। स्थानीय प्रशासन के संरक्षण में होने वाले इस खनन की शिकायत खनन विभाग को भी की जा चुकी है।