जसवंतनगर। शादी के अनुदान के लिए भरे फार्म मे लिखे मोबाइल नंबर पर आए फोन से कस्बे के एक युवक के साथ दो किस्तो में लगभग 7000 रुपये की अज्ञात लोगों के द्वारा ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित ने इस संबंध में थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है।
विवरण के अनुसार कस्बे के मोहल्ला कटरा पुख्ता निवासी रामनरेश सविता ने अपनी पुत्री पूनम की शादी के लिए सरकार से अनुदान योजना में फॉर्म भरा था जिसमें उसने अपने मोबाइल नंबर अंकित किए थे 25 अगस्त को उसके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई तथा उसने मेरे द्वारा भरे फॉर्म का सही विवरण बताया जिससे वे झांसे में आ गया और अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि मेरे खाते में ₹7000 डलवा दो तो तुम्हारा अनुदान का रुपया 1 घंटे में भेज दूंगा प्रार्थी ने अपने पुत्र विशाल से बात कराई तो उसने अपने फोन पे और गूगल पे नंबर दे दिया और उसमें रुपए डालने को कहा प्रार्थी के पुत्र ने 26 अगस्त को सुबह 11:00 बजे उसके नंबरो पर क्रमशः 4600 रुपये तथा दूसरे खाते में 2250 रुपये दाल दिए इसके बाद जिन खातों में पैसे डाले थे वह नंबर बंद जाने लगे प्रार्थी कम पढ़ा लिखा है उसके साथ हुई ठगी की आशंका होने पर रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने उसके तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू की है ।