दिल्ली। देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस यूयू ललित।
जस्टिस यूयू ललित ने CJI के रूप में शपथ ग्रहण की
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने जस्टिस यूयू ललित को शपथ दिलाई।
शपथ के दौरान जस्टिस यूयू ललित का परिवार रहा मौजूद।
जस्टिस ललित के 90 वर्षीय पिता भी समारोह में रहे मौजूद।
2014 में वकील से सीधे SC के जज बने थे उदय यू ललित।
इतिहास में दूसरे ऐसे CJI होंगे जो सीधे वकील से सुप्रीम कोर्ट जज बने थे।
जस्टिस ललित का CJI के रूप में कार्यकाल महज 74 दिनों का होगा।