Friday , November 22 2024

भा ज पा सरकार में धार्मिक स्थल ऐतिहासिक काली बांह मंदिर उपेक्षा का शिकार क्यों – उदय भान सिंह यादव*

*इटावा*- जनपद ही नही आसपास के कई जनपदों के लाखों नागरिकों के लिए धार्मिक आस्था और विश्वास का केंद्र ऐतिहासिक काली बांह मंदिर भा ज पा सरकार में उपेक्षा का शिकार क्यों हो रहा है पूर्व की सपा सरकार में कराए गए करोड़ों रु के विकास का रखरखाव न होने के कारण बाउंड्री बाल और उसमे पत्थरों के लगे खंबे टूट कर सड़क पर पड़े है हरियाली नष्ट होने से वहां की सुंदरता खराब होती जा रही है।आगामी माह में नवरात्रि महोत्सव शुरू होने जा रहा है जिसमे लाखो श्रद्धालु शामिल होंगे।
धार्मिक स्थल काली बांह मंदिर पर उपेक्षा को लेकर *जिला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव* ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर तक जो विकास कार्य करोड़ों रु से कराया गया था पांच वर्ष बाद भी एक भी बार मरम्मत न होना ये दर्शाता है कि जो आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान अभियान चलाया जा रहा था वह मात्र दिखावे के साथ केवल मीडिया में फोटो शूट दिखाई देता रहा है। रखरखाव की जिम्मेदारी को प्रशासन द्वारा न लेना ही काली बांह मंदिर की जो भव्यता थी वह नष्ट होती जा रही है। प्रशासन से मांग है कि अगले माह सितम्बर की 26 तारीख से नवरात्रि महोत्सव शुरू होने से पहले कार्य कराया जाए जिससे वहां की भव्यता पुनः दिखाई दे सके अगर प्रशासन ये कार्य नही कराता है तब लाखो श्रदालुओं की धार्मिक आस्था पर चोट है।