सुबोध पाठक
जसवन्तनगर। कस्वे में स्थित चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के फार्मेसी विभाग में कार्यरत डायरेक्टर प्रो.(डा.) राकेश कुमार व सहायक प्रोफेसर सागर सिंह की ओर से फार्मेसी प्रैक्टिस शीर्षक पर लिखित पुस्तक का विमोचन ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव द्वारा किया गया। इसकी जानकारी विभाग के प्राचार्य प्रदीप यादव देते हुए बताया कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया की ओर से हाल में ही संपूर्ण भारत में बीफार्मा पाठ्यक्रम के सभी महाविद्यालयों में एक सामान्य पाठ्यक्रम लागू किया गया है। इसके मद्देनजर इस पुस्तक के अध्ययन से बीफार्मा सप्तम सेमेस्टर पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे विद्यार्थी व नर्सिंग और पैरामेडिकल के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इस पुस्तक में प्रो. सागर सिंह का विशेष योगदान है। यह किताब न्यू एज इंटरनेशनल पब्लिशर्स, नई दिल्ली की ओर से प्रकाशित की गई है। प्रदीप यादव ने बताया की इससे पहले भी डा. राकेश कुमार किताबो को प्रकाशित कर चुके है। उन्होंने कहा कि यह किताब फार्मेसी विषय में समाहित करने हेतु अत्यंत ही सरल भाषा में लिखी गई है। ग्रुप चेयरमैन डॉ0 ब्रजेश चन्द्र यादव ने इस उपलब्धि पर बधाई दी। ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव ने कहा कि कॉलेज डायरेक्टर द्वारा लिखी गयी यह पुस्तक कॉलेज में अध्ययन कर रहे बच्चों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगी और निश्चित रूप से इस तरह के प्रबंधन में रहकर ये बच्चे भी भविष्य के लिए स्वयं को तैयार कर पाएंगे। और देश के कोने कोने में जाकर नाम रोशन करेंगे। प्राचार्य प्रदीप यादव व समूह फैकल्टी स्टाफ ने प्रो. (डा.) राकेश कुमार व प्रो. सागर सिंह को इस उपलब्धि पर बधाई दी।