Friday , November 22 2024

मैनपुरी पुलिस मुठभेड़ में एलाऊ थाना अध्यक्ष सुनील भारद्वाज के पेट मे लगी गोली

मैनपुरी – रविवार को थाना एलाऊ पुलिस को सूचना मिली। थाना क्षेत्र के गांव मेरापुर गुजराती के समीप कुछ बदमाश स्कॉर्पियो कार संख्या DL12CG8176 से जा रहे हैं। आनन-फानन में थाना एलाऊ, भोगांव, किशनी, कोतवाली, कुसमरा आदि कई थानों की पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। पुलिस ने घेराबंदी कर स्कार्पियो सवारों को रोका तो बदमाश पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। अपने बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की करीब 2 दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चली। बदमाश खेतों की तरफ भागने लगे, पुलिस फायरिंग के दौरान बदमाशों के पैरों में गोली लगी। वहीं थाना अध्यक्ष एलाऊ सुनील भारद्वाज बदमाशों का पीछा कर रहे थे। तभी उनके पेट में गोली लगी, बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण बाल बाल बचे।

घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह मौके पर पहुंच गए। स्कॉर्पियो कार की तलाशी ली गई, तो उसमें तांबे के तार से भरी बोरियां रखी थी। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाशों से पूछताछ की तो अपना नाम सुखबीर पुत्र विशुनदयाल निवासी सुजातपुर थाना कंपिल जिला फर्रुखाबाद व दूसरे बदमाश ने अपना नाम सत्येंद्र यादव पुत्र लाखन सिंह मेरापुर फर्रुखाबाद बताया। सुखबीर पर 25 हजार का इनाम है, दोनों आरोपियों के खिलाफ एटा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कासगंज आदि जनपदों में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उक्त आरोपियों के द्वारा बीते 21 अगस्त को थाना एलाऊ क्षेत्र के मंछना बिजली घर से 10 कुंटल तांबे का तार चोरी किया था। जिसमें चार आरोपी शनिवार को थाना एलाऊ पुलिस के द्वारा पकड़े गए थे। गोली लगने से घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अन्य जनपदों में भी अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उक्त लोगों के द्वारा ही लोगों मंछना बिजली घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। बदमाशों के पास से दो 315 बोर तमंचा, 6 जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किए गए।