इटावा । सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यरत 600 संविदाकर्मियों को निकालने के विरोध में धरने पर बैठे संविदाकर्मियों के समर्थन में पहुचे प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव
आदित्य यादव ने कहा कि नेताजी ने गरीबो के लिये इस अस्पताल का निर्माण कराया था लेकिन कुछ लोग इसको खत्म करना चाहते है
आदित्य यादव ने कहा कि वो संविदाकर्मियों के साथ है, उन्होंने कहा कि वो उनकी समस्याओं के समाधान के लिये हर प्रयास करेंगे इसके लिये चाहे स्वास्थ मंत्री से बात करनी पड़े या मुख्यमंत्री से।
उन्होंने बताया कि 2 दिन के अंदर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सैफ़ई आएंगे और संविदाकर्मियों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सरकार तक लेकर जाएंगे।
इस दौरान उनके साथ प्रसपा के जिलाध्यक्ष सुनील यादव, ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव, फरहान शकील, निशांत चौधरी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।