Tuesday , November 26 2024

विक्टर पब्लिक स्कूल में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं

*भरथना,इटावा।विक्टर पब्लिक इंटर कॉलेज में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन पर प्रबंधक रोहन सिंह व डायरेक्टर श्रीमती इंदू सिंह ने सभी छात्र एवं छात्राओं को बधाई  दी तथा उन्हें खेल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है अतः शिक्षा के साथ-साथ जीवन में खेल अत्यंत आवश्यक है।*

*इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना केशरवानी ने मेजर ध्यान चंद्र जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा बताया कि अभावों में रहते हुए भी उन्होंने किस प्रकार अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए भारत को ओलंपिक में लगातार तीन स्वर्ण पदक दिला कर जीत हासिल की,वह हॉकी के जादूगर कहलाते थे गेंद तो जैसे इनके इशारों पर नाचती थी।कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ शिक्षक महेंद्र सिंह ने किया।*

*इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं रिंग (रेड) हाउस,साम (ग्रीन) हाउस, यजुर (येलो) हाउस, अथर्व (ब्लू )हाउस के अंतर्गत हाउस मास्टर्स के निर्देशन में संचालित हुई।बैलेंस गेम में ग्रीन हाउस विजई रहा जबकि लेमन रेस में येलो हाउस विजई रहा।थ्री लेग रेस में ब्लू हाउस ने बाजी मारी रोप स्किपिंग और टग आफ वार में भी ब्लू हाउस का झंडा ऊपर रहा। इसी क्रम में कबड्डी में भी बच्चों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया।इन सभी खेलों में बच्चों ने अपने हाउस मास्टर के नेतृत्व में टीम स्प्रिट व अनुशासन का परिचय दिया।प्री प्राइमरी के बच्चों ने भी फ्रॉग रेस,म्यूजिकल चेयर व बैलून बर्स्ट प्रतियोगिताओं में अत्यंत रुचि के साथ प्रतिभाग किया।जिनमें क्रमश: देवांश,आदित्य व शिवांश प्रथम आए।कार्यक्रम के समापन पर ट्रस्टी रजत सिंह ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया।*